नई दिल्ली। राजधानी के दो प्रमुख कॉलेजों रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने के बाद शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंपस में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
इसी बीच, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने स्टूडेंट्स, फैकल्टी, स्टाफ और हॉस्टल में रहने वालों के लिए सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। विश्वविद्यालय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि कम भीड़-भाड़ वाले और ट्रैफिक वाले इलाकों में विशेष सावधानी बरतें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, लावारिस बैग या अनजान वाहन की जानकारी तुरंत सुरक्षा विभाग को दें। हॉस्टल और रेजिडेंशियल ब्लॉक्स में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, और सभी को कैंपस में प्रवेश के लिए वैध JNU आईडी दिखानी होगी।
सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है, और विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की है। इमरजेंसी स्थिति के लिए दो संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं।