दिल्ली पुलिस की सतर्कता शाखा ने संगम विहार थाने में तैनात एक महिला सब-इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सतर्कता इकाई के अधिकारियों ने बताया कि संगम विहार निवासी एक महिला ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि मामले की जांच अधिकारी एसआई नमिता ने केस को फायदे में निपटाने के एवज में दो लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि पैसे नहीं देने पर पुलिस अधिकारी ने मामले को कमजोर करने की धमकी दी।

शिकायत की पुष्टि के लिए विजिलेंस टीम ने गुरुवार को ही थाने में ट्रैप लगाया। तय समय पर शिकायतकर्ता एसआई नमिता से मिली, जहां आरोपित अधिकारी ने पहली किस्त के तौर पर 15 हजार रुपये की मांग की। पुलिस के अनुसार, एसआई ने शिकायतकर्ता को पैसा उनकी टेबल पर रखी एक फाइल के अंदर रखने को कहा।

जैसे ही रकम फाइल में रखी गई, सतर्कता टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसआई नमिता को रंगे हाथों पकड़ लिया और नकदी बरामद कर ली। अधिकारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।