नई दिल्ली। छठ महापर्व के अवसर पर यमुना की सफाई और घाटों की व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिल्ली में सोमवार को जहां श्रद्धालुओं ने यमुना घाटों पर पारंपरिक तरीके से छठ पूजा का समापन किया, वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा।

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बड़ी खबर—प्रधानमंत्री मोदी ने वासुदेव घाट पर बनाई गई नकली यमुना में अपनी छठ पूजा और सूर्य अर्घ्य रद्द कर दिया।” उन्होंने दावा किया कि वासुदेव घाट पर फिल्टर पानी से ‘कृत्रिम यमुना’ तैयार की गई थी, जहां प्रधानमंत्री मोदी के पूजा करने की संभावना जताई जा रही थी।

भारद्वाज ने कहा कि उनके इस खुलासे के बाद कार्यक्रम को अंतिम समय में रद्द करना पड़ा। उनका कहना है, “बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से छठ नहीं मना सकते थे, न ही इससे जुड़ी तस्वीरें या वीडियो साझा कर सकते थे। शायद इसीलिए पीएमओ को दूसरी जगह योजना बनाने का समय नहीं मिला।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व दिल्ली सरकार की कथित प्रदूषण धोखाधड़ी के उजागर होने से असहज है। भारद्वाज का कहना है कि नकली यमुना का उनका खुलासा सामने आने के बाद ही पीएम मोदी का कार्यक्रम रद्द किया गया। दूसरी ओर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने छठ पर्व के लिए सभी इंतजाम सफलतापूर्वक किए हैं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।

यह विवाद दिल्ली में छठ पूजा और यमुना नदी की स्वच्छता को लेकर जारी सियासी खींचतान को एक बार फिर सुर्खियों में ले आया है।