राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में आज सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 428 दर्ज किया गया। यह आंकड़ा 'गंभीर' श्रेणी में आता है, जो वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को दर्शाता है। इस गंभीर वायु गुणवत्ता के कारण क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य पर तत्काल प्रभाव पड़ने की आशंका है।