नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है और दिवाली से ठीक पहले राजधानी में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। रविवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही एक्यूआई कई इलाकों में 300 के पार पहुँच गया था, जिसके कारण अब प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार शाम 4 बजे राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 296 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। 301 से 400 तक का AQI 'बहुत खराब' माना जाता है। राजधानी के 38 निगरानी स्टेशनों में से 12 में AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ, इसलिए GRAP 2 के तहत कई पाबंदियां लागू की गई हैं।

GRAP 2 में लागू पाबंदियां

  • सड़कों की सफाई के लिए वैक्यूम और मेकेनिकल स्वीपिंग हर रोज या कम से कम हर दूसरे दिन की जाएगी।

  • निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के उपायों को कड़ाई से लागू किया जाएगा।

  • आरडब्ल्यूए (RWA) को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सुरक्षा गार्डों को हीटर/गर्माहट के साधन उपलब्ध कराएँ ताकि कोयला, लकड़ी या कूड़ा जलाने से बचा जा सके।

  • सीएनजी-इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सेवाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी।

  • निजी वाहनों के उपयोग को कम करने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाया जा सकता है।

कहीं कितना AQI

  • आनंद विहार: 430

  • वजीरपुर: 364

  • विवेक विहार: 351

  • द्वारका: 335

  • आरके पुरम: 323

  • सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन, जहांगीरपुरी: 318

  • पंजाबी बाग: 313

  • नेहरू नगर: 310

  • अशोक विहार: 305

  • बवाना: 304

राजधानी में इस वक्त बढ़ता प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के दौरान पटाखों के फटने से स्थिति और बिगड़ सकती है, इसलिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।