दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार को एक बार फिर बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा डाले रखा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को भी भारी बारिश ने राजधानी और आस-पास के इलाकों को भिगो दिया था।

बारिश से राहत के साथ आई मुश्किलें
मंगलवार की बारिश जहां गर्मी से निजात लेकर आई, वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई मुख्य सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से वाहन रेंगते नजर आए। स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वालों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, आमतौर पर हर बारिश में जलभराव के लिए चर्चित मिंटो ब्रिज पर इस बार हालात सामान्य रहे, जो राहत की बात रही।

सीपी से लेकर इंडिया गेट तक असर
बारिश का असर राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में भी देखने को मिला। कनॉट प्लेस में भारी जाम की स्थिति रही, जिससे कुछ ही किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग गए। कर्तव्यपथ और इंडिया गेट जैसे इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा और आमतौर पर भीड़भाड़ वाले स्थान भी खाली नजर आए। बारिश का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा, जिससे इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की।

इन इलाकों में रहा जलभराव और तेज बारिश
दिल्ली के पंचकुइयां रोड, मोती बाग, मुखर्जी नगर, पुल प्रह्लादपुर, आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी समेत कई हिस्सों में पानी भरने की खबरें आईं।

4 अगस्त तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में 4 अगस्त तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बारिश और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।