एबीवीपी प्रत्याशी के समर्थन में संजय दत्त का वीडियो वायरल, असली या एआई से बना?

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में प्रचार का आज अंतिम दिन है और सभी छात्र संगठन जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कोई बड़े नेताओं को शामिल कर रहा है तो कोई सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है। इस बीच, एक वीडियो ने चुनावी हलचल को और तेज कर दिया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ABVP उम्मीदवार के समर्थन में नजर आ रहे हैं।

ABVP के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है। वीडियो में संजय दत्त उन्हें “भतीजा” बताते हुए छात्रों से मतदान कर जीत दिलाने की अपील करते दिख रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो महज 17 घंटे में 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल भी उठ रहे हैं। कई यूजर्स का दावा है कि यह क्लिप असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से तैयार की गई है। इस वजह से यह वीडियो छात्रों और समर्थकों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

DUSU चुनाव 18 सितंबर को होने वाले हैं। प्रचार के अंतिम दिन ABVP के पैनल ने विभिन्न कॉलेजों में जाकर व्यापक जनसंपर्क किया। अध्यक्ष पद पर ABVP की ओर से आर्यन मान और NSUI से जोश्लिन नंदिता चौधरी आमने-सामने हैं। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ABVP से मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here