शुक्रवार से सावन माह की कांवड़ यात्रा आरंभ हो चुकी है और इसी कड़ी में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड (हरिद्वार मार्ग) में पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा हेतु कड़ा प्रबंध किया है। यह यात्रा 11 से 23 जुलाई तक चलेगी, इस दौरान ट्रैफ़िक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।
🚨 रूट डायवर्जन और सुरक्षा इंतज़ाम
- दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार रात 10 बजे से 23 जुलाई तक डायवर्जन लागू रहेगा।
- गाजियाबाद क्षेत्र में भारी वाहनों को मोहन नगर से NH‑24 की ओर मोड़कर भेजा जाएगा। GT रोड और वजीराबाद रोड पर भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रखा गया है।
- नोएडा में 25 जुलाई तक कावड़ यात्रा के दौरान सीमाओं पर विशेष डायवर्जन लागू होगा। भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे द्वारा मार्गदर्शित किया जाएगा। चिल्ला रेडलाइट से ओखला पक्षी विहार की ओर जाने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
🚶♂️ कावड़ यात्रा का स्वरूप
श्रावण मास के दौरान भक्त गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हैं और श्रावण शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में जल अर्पित करते हैं। इस बार अनुमानित 15–20 लाख कांवड़िए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से गुजरेंगे, जिनमें बहुत से श्रद्धालु गंगोत्री, गौमुख और हरिद्वार से आते हैं। दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।