नूंह। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से भीलवाड़ा जा रही एक स्लीपर बस चालक को झपकी आने के कारण अनियंत्रित हो गई और भांकड़ोंजी गांव के पास एक्सप्रेसवे पर पलट गई।
हादसे में बस में सवार 16 यात्रियों को चोटें आईं। इनमें दिल्ली निवासी सचिन और पृथ्वी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।
अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती घायल
सात घायलों का इलाज फिरोजपुर झिरका स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि अन्य सात यात्रियों को मामूली चोटें आने के कारण मंडी खेड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिरोजपुर झिरका में जिन घायलों का उपचार चल रहा है, उनमें निशा (विजयनगर, दिल्ली), अतुल (करावल नगर, दिल्ली), धीरज (औरंगाबाद, पलवल), रीना (सुंदर नगर, उदयपुर), राहुल (नौलखा द्वारका कॉलोनी, राजस्थान) और कन्हैयालाल (उदयपुर) शामिल हैं।
पुलिस जांच में जुटी
फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण चालक को नींद आना सामने आया है। पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। मामले की जांच जारी है।