24-25 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में विशेष कार्यक्रम, 32 राज्यों के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर होंगे शामिल

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि 24 और 25 अगस्त को विधानसभा परिसर में भारत के पहले निर्वाचित अध्यक्ष वीर विट्ठल भाई पटेल के निर्वाचित होने के सौ साल पूरे होने पर देश के 32 राज्यों के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दिल्ली में एकत्रित होंगे। इस अवसर पर ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जबकि समापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। कार्यक्रम में सभी केंद्रीय मंत्री, दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक शामिल होंगे।

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में चार सत्र होंगे, जिनमें देशभर के स्पीकर चार विषयों पर चर्चा करेंगे। मुख्य विषयों में भारत को लोकतंत्र की जननी के रूप में देखना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधायिका में भूमिका, और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के प्रभाव से विधायिका में हो रहे बदलाव शामिल हैं। इस कार्यक्रम का संचालन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, किरण रिजिजू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, विधानसभा के इतिहास पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। 24 अगस्त को लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा वेलकम डिनर होस्ट किया जाएगा, जबकि 25 अगस्त को उपराज्यपाल द्वारा राजनिवास में डिनर का आयोजन होगा। इस अवसर पर एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी, जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल करेंगे।

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री में विधानसभा के इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें रॉलेट एक्ट और साइमन कमीशन के विरोध में विधानसभा में उठाई गई आवाज़ों को दिखाया जाएगा। खासतौर पर मोहनदास करमचंद गांधी की उस समय की भूमिका को भी इस डॉक्यूमेंट्री में स्थान मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने विधानसभा में फर्जी फांसी घर का प्रदर्शन किया था, लेकिन अब वे 1911 से लेकर वर्तमान तक के दिल्ली विधानसभा के समृद्ध इतिहास और विकास को दर्शाने वाली गैलरी का निर्माण करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 24 फरवरी को उन्होंने अपनी शपथ ली थी और 24 अगस्त को वे दिल्ली की विरासत और विकास के इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here