गुरुग्राम। रविवार सुबह आइएमटी मानेसर चौक फ्लाइओवर के नीचे एक विदेशी महिला का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ। महिला का शव लहूलुहान था और सिर व शरीर पर चोट के निशान देखे गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आइएमटी मानेसर थाना के मुताबिक, सुबह करीब आठ बजे कंट्रोल रूम को फ्लाइओवर के नीचे शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर फोरेंसिक, फिंगरप्रिंट और पुलिस की टीम पहुंची। शव के पास महिला के कपड़े भी पड़े हुए थे।
महिला की उम्र लगभग 35 साल अनुमानित की जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला ने स्वयं कूदकर आत्महत्या की हो सकती है या फिर किसी ने उसे ऊपर से फेंका हो।
पुलिस दोनों संभावित एंगल हत्या और आत्महत्या को लेकर जांच कर रही है। कपड़ों या पास-पड़ोस से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे महिला की असली पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।