दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगों के दोषी बलवान खोखर की फरलो याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। खोखर ने 21 दिन की फरलो देने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।
दिल्ली सरकार ने उनकी फरलो अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके आदेश को खोखर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। अदालत ने मामले में सरकार से जवाब तलब किया है और अगली सुनवाई की तारीख 17 नवंबर निर्धारित की है।