राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह भी कोहरा और स्मॉग की घनी परत छाई रही। इसके चलते हवा की गुणवत्ता लगातार गिरावट पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

शहर के कई इलाकों में प्रदूषण स्तर खतरनाक दायरे के आसपास बना हुआ है। आनंद विहार में AQI 318, बवाना और रोहिणी में 343, चांदनी चौक में 331, विवेक विहार में 319, और आरकेपुरम में 343 दर्ज किया गया। वहीं, एयरपोर्ट क्षेत्र में AQI 257 और आईटीओ में 304 रहा। बुधवार को 24 घंटे का औसत AQI 342 था, जो आज भी लगभग उसी रेंज में बना हुआ है।

एनसीआर के शहरों में भी हालात बेहतर नहीं हैं। नोएडा सेक्टर-62 में AQI 265, गाजियाबाद के वसुंधरा में 355, इंदिरापुरम में 291, गुरुग्राम सेक्टर-51 में 210 और फरीदाबाद सेक्टर-30 में 198 रिकॉर्ड किया गया।

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0–50 को ‘अच्छा’, 51–100 ‘संतोषजनक’, 101–200 ‘मध्यम’, 201–300 ‘खराब’, 301–400 ‘बहुत खराब’ और 401–500 ‘गंभीर’ माना जाता है। मौजूदा हालात को देखें तो दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, जिससे स्वास्थ्य पर असर बढ़ने की आशंका गहराती जा रही है।