दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में गुरुवार शाम भारी बारिश के बाद एक दीवार गिरने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। यह राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से जुड़ी इस वर्ष की तीसरी मौत है। मृतक दोनों बच्चे बिहार के थे, जिनमें से एक 10 और दूसरा 9 साल का था। उन्हें पीसीआर की मदद से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वसंत विहार पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है। इसके पहले गुरुवार सुबह कालकाजी रोड पर एक विशाल पेड़ गिरने से भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और उसकी बेटी घायल हुई थी।

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि दीवार बसंत नगर में हनुमान मंदिर के पास शाम लगभग 4.40 बजे गिर गई। दीवार के मलबे से बिहार के बेगूसराय के 10 साल और मधुबनी के 9 साल के बच्चों को निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे दीवार के पास बनी सीढ़ियों पर बैठे थे, तभी दीवार अचानक ढह गई। यह दीवार दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की थी और लंबे समय से हो रही बारिश व इलाके में जलभराव के कारण कमजोर होने की आशंका है।

पुलिस ने कहा कि आसपास किसी और को खतरा न हो, इसके लिए मलबा हटाया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मलबे में कोई और फंसा न हो। डीडीए को घटना की जानकारी दे दी गई है और आस-पास की दीवारों की संरचनात्मक जांच के लिए विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।