शहर में थाने के पास हुई 4.5 लाख रुपये की चोरी, आईटीबीपी जवान बना शिकार

शहर के दो थानों से केवल 200 मीटर की दूरी पर बुधवार को एक चौंकाने वाली चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। ITBP जवान सुनील कुमार, जो गांव भुरजट के निवासी हैं, से दो शातिर चोरों ने महज 10 सेकेंड में 4.5 लाख रुपये की नकदी छीन ली। यह राशि सुनील ने मकान निर्माण के लिए SBI सिनेमा रोड शाखा से पर्सनल लोन के तहत निकाली थी। जवान 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।

चोरी का तरीका
सुनील ने बताया कि पैसे निकालने के बाद वह पास की एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में सामान खरीदने गए। खरीदारी के दौरान उन्होंने अपना बैग टेबल पर रखा। घर लौटने पर पता चला कि बैग से सारी नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

CCTV फुटेज से खुलासा
पुलिस ने दुकान और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में एक युवक बैंक से दुकान तक सुनील का पीछा करता दिखाई दिया। मौका पाते ही उसने बैग से पैसे चुराए और साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस की कार्रवाई
सुनील की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। यह घटना थाने के बेहद करीब हुई, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों में भी चिंता बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here