गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित साइबर पार्क में गुरुवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक मर्सिडीज कार में सवार युवक-युवती और पार्क के सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। पार्किंग नियमों को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी कार के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मर्सिडीज कार सवार युवक-युवती पार्क के एग्जिट गेट से भीतर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड अंकित ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। इसी बात पर युवक भड़क गया और गार्ड से तीखी बहस करने लगा। बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और युवक ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। झड़प के दौरान कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। इस घटना में कार सवार युवक चमन डागर (निवासी इस्लामपुर) और सुरक्षा गार्ड अंकित को चोटें आईं।

सूचना पर झाड़सा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। जांच अधिकारी बीरबती ने बताया कि दोनों ओर से शिकायतें ली जा रही हैं। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मारपीट और तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।