गुरुग्राम। शहर में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया गया है। पिछले 20 दिनों से पुलिस द्वारा पूरे शहर में वेरिफिकेशन अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना या अराजकता को रोका जा सके। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर करीब 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो और अन्य संवेदनशील जगहों पर कड़ी जांच जारी है। कई स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि माहौल पर नजर रखी जा सके।
भारी वाहनों के लिए रोक और डायवर्शन
दिल्ली में 23 जनवरी को होने वाली फाइनल रिहर्सल और 26 जनवरी के मुख्य समारोह को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत:
-
22 जनवरी, शाम 5 बजे से 23 जनवरी, दोपहर 1:30 बजे तक – फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-
25 जनवरी, शाम 5 बजे से 26 जनवरी, दोपहर 1:30 बजे तक – गणतंत्र दिवस समारोह के दिन भी दिल्ली सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
भारी वाहनों जैसे ट्रक, हाइवा, डंपर और ट्राला को सिरहौल, कापसहेड़ा, आया नगर और डूंडाहेड़ा के चेकपॉइंट पर रोककर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, एंबुलेंस, मिल्क वैन, सब्जी की गाड़ियां, फायर ब्रिगेड और एयरपोर्ट जाने वाले वाहन इस नियम से मुक्त रहेंगे।
विकल्पी मार्ग तय
जयपुर साइड से आने वाले भारी वाहनों को पचगांव चेकपॉइंट पर रोका जाएगा और उन्हें केएमपी एक्सप्रेसवे के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इससे गुरुग्राम और दिल्ली की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। शहर के अंदर से निकलने वाले भारी वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
पुलिस का संदेश
ट्रैफिक डीसीपी डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि वाहन चालक इस एडवाइजरी का पालन करें और अपने मार्ग पहले से तय कर लें। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था दोनों को सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने पहले ही व्यापक तैयारी कर ली है।