टोहाना: उपमंडल के गांव गाजूवाला में दो युवकों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पर आरोपियों ने लाठी से हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, घायल पुलिसकर्मियों को नागरिक अस्पताल, टोहाना में प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए अग्रोहा रेफर किया गया, जबकि इंचार्ज रमेश चंद्र का इलाज अस्पताल में जारी है।
घटना की पृष्ठभूमि यह है कि डायल 112 टीम को सूचना मिली थी कि रामू नामक युवक अपने पिता शमशेर के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो रामू और उसके साथी ने अचानक हमला कर दिया। सुरेंद्र सिंह के कान पर लाठी लगने से खून बहने लगा। इस पर डायल 112 टोहाना की टीम, इंचार्ज रमेश चंद्र के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
घटना के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि हमले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।