हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति द्वारा एक ही जमीन दो बार बेचने और समझौते की राशि का भुगतान रोकने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मालसरी खेड़ा गांव के रहने वाले अजमेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में उसने भंभेवा निवासी जयबीर से 25 कनाल 5 मरले कृषि भूमि खरीदी थी। बाद में पता चला कि जयबीर ने वही जमीन किसी अन्य व्यक्ति को भी बेच दी है। इस विवाद के बाद मामला अदालत में पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच साढ़े 36 लाख रुपये में समझौता हुआ।

समझौते के तहत जयबीर ने पीड़ित को भुगतान के लिए चेक दिया, लेकिन बाद में उसने बैंक में चेक की अदायगी पर रोक लगवा दी। अजमेर ने कई बार आरोपी से राशि प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन हर बार उसे बहला-फुसलाकर टाल दिया गया। अंत में जयबीर ने पैसा देने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने अजमेर की शिकायत के आधार पर आरोपी जयबीर के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।