गुरुग्राम। एक ऑटो चालक ने अपने पड़ोस में रहने वाली दो बहनों को अपहरण कर एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान बच्ची की चीख सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी डरकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों बच्चियों की मेडिकल जांच कराकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया।

वारदात की घटना
13 दिसंबर को आरोपी सर्वेश, जो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कथूरा गांव का निवासी है, ने खेल रही छह और आठ साल की बच्चियों को चॉकलेट देकर अपने साथ ले गया। सुनसान जगह पर पहुंचकर उसने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर वहां गुजर रहे लोग पहुंचे और आरोपी मौके से भाग गया।

पुलिस कार्रवाई और फ्लाईओवर से छलांग
पुलिस ने बच्चियों को सुरक्षित उनके परिवार को सौंपने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी केएमपी फ्लाईओवर के पास मौजूद है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदकर दोनों पैरों की हड्डियाँ तोड़ लीं।

मानेसर थाना प्रबंधक निरीक्षक सतेंद्र ने बताया कि आरोपी फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है। उपचार पूरा होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और पुलिस की तत्परता और नागरिकों की सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है।