फतेहाबाद में सीएससी संचालक की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टूकलां क्षेत्र के गांव ठुईयां में शुक्रवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने सीएससी संचालक प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर युवक रुपये निकलवाने के बहाने में दुकान में घुसे थे और छाती में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण सीएचसी भट्टूकलां में इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना मिलते ही भट्टूकलां और सीआईए पुलिस गांव ठुईयां पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को एक मोटरसाइकिल पर तीन से चार युवक आए। युवक सीएससी में घुसे और रुपये निकलवाने की बात कही। इस दौरान एक युवक ने संचालक प्रदीप को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया और सीएससी की तरफ भागे। लोगों का आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल प्रदीप को उपचार के लिए सीएचसी भट्टूकलां ले जाया गया। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

संचालक को बोले हमलावर, 30 हजार निकाल दो 
ग्रामीणों के मुताबिक वारदात को देर शाम को अंजाम दिया गया है। सीएससी संचालक प्रदीप दुकान पर काम कर रहा था। एक मोटरसाइकिल पर चार युवक आए। तीन युवक बाहर खड़े हो गए और एक युवक अंदर आ गया। उसने प्रदीप से कहा कि बैंक खाते से 30 हजार रुपये निकालने हैं। इसके बाद प्रदीप ने आधार कार्ड देने के लिए कहा तो तीन युवक अंदर आए गए। बताया जा रहा है इस दौरान लैपटॉप छीनने लगे तो एक युवक ने गोली चला दी जो प्रदीप की छाती में लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here