बहराइच: गुरुवार को हिंदू सेवा सुरक्षा संघ की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महंत राजू दास भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान महंत राजू दास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि हिजाब को लेकर उनका कदम सही था। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र लेने के समय हिजाब पहनना उचित नहीं था और सीएम ने महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सही निर्णय लिया।

महंत राजू दास ने आगे कहा कि देश के शिक्षण संस्थानों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और उन्होंने स्कूल व कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की।

बाबर और सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर टिप्पणी
उन्होंने बाबर के नाम पर बने मंदिरों और मस्जिदों को स्वीकार नहीं करने की बात कही और कहा कि मुस्लिम समुदाय को अपने धर्मगुरुओं के नाम पर मस्जिद बनानी चाहिए। इसके अलावा, बहराइच स्थित सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह को आक्रांता की मजार बताते हुए हटाने की भी उन्होंने बात की।