पाक एजेंट के संपर्क में आया देवेंद्र, चार्जशीट में बड़े खुलासे

कैथल के गुहला स्थित मस्तगढ़ गांव का युवक देवेंद्र, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार है। हाल ही में अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट से कई नए खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया कि देवेंद्र को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट ‘शाहजी’ ने हनी ट्रैप में फंसाया। शाहजी ने उसे लड़कियों से दोस्ती करवाने और लालच देकर संवेदनशील जानकारियां जुटाने के लिए इस्तेमाल किया। इसके बाद उसने देवेंद्र की मुलाकात आईएसआई से जुड़े तीन अन्य एजेंटों से करवाई और पाकिस्तान में रहने-खाने का इंतजाम भी किया गया।

सेना से जुड़ी जानकारियां साझा करने की बात कबूली

पुलिस पूछताछ में देवेंद्र ने स्वीकार किया कि उसके जरिए लीक हुई जानकारी देश को नुकसान पहुंचा सकती थी। चार्जशीट के अनुसार, वह पाकिस्तान से लौटने के बाद भी वॉट्सऐप और स्नैपचैट के जरिए एजेंटों से संपर्क में रहा। उसके मोबाइल से 25 हजार से अधिक फोटो और 200 से ज्यादा कॉल डिटेल मिली हैं, जिनमें पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत दर्ज है। देवेंद्र ने माना कि वह नवंबर 2024 में शाहजी से मिला था, जिसने उसे रशीद मोहम्मद, अरसलन और रिजा नामक एजेंटों से परिचित कराया। उसने इन लोगों को पटियाला की सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई थी।

पानीपत के जासूस से भी कनेक्शन

जांच में यह भी सामने आया कि पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही के मामले में भी शाहजी की भूमिका थी। देवेंद्र के मोबाइल से सेना के वाहनों के वीडियो और अन्य संवेदनशील सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने मामले में 15 गवाह तैयार किए हैं और 16 अहम दस्तावेज सबूत के तौर पर चार्जशीट में जोड़े गए हैं।

ऐसे हुआ आईएसआई एजेंटों से संपर्क

देवेंद्र नवंबर 2024 में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए पाकिस्तान गया था। वहीं एक लड़की ने उसे अपने जाल में फंसाया और जासूसी का प्रशिक्षण दिया। उसने उसे आश्वासन दिया कि गुप्त जानकारी देने के बदले उसे पैसों के साथ-साथ लड़कियों से दोस्ती करवाने का मौका मिलेगा। इसी लालच में आकर देवेंद्र संवेदनशील जानकारी भेजने लगा।

हथियारों के साथ पोस्ट से खुला राज

देवेंद्र सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालता था। इसी के बाद कैथल पुलिस ने उसके खिलाफ गुहला थाने में मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि उसने आईएसआई एजेंटों को पटियाला कैंट की कई सूचनाएं और तस्वीरें भेजी थीं, जिन्हें बाद में उसने मोबाइल से डिलीट कर दिया।

देवेंद्र एमए (राजनीतिक विज्ञान) का छात्र है और पटियाला में किराए के मकान में रहता था। उसका परिवार साधारण किसान परिवार है। पुलिस की चार्जशीट अदालत में पेश हो चुकी है और अब 27 अगस्त को आरोपी की पेशी होगी। अदालत के निर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here