नूंह। दिल्ली बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर से संपर्क के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए नूंह के वार्ड-3 निवासी डॉक्टर रिहान के परिजन जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा जताते हैं। शनिवार को परिजनों ने कहा कि परिवार पूरी तरह से जांच में सहयोग करेगा और जल्द ही डॉक्टर रिहान परिवार के साथ होंगे। डॉक्टर रिहान के बड़े भाई डॉक्टर आसीन ने कहा कि जांच एजेंसियों से पूर्ण सहयोग जारी है और जो भी मीडिया या एजेंसी उनसे संपर्क करना चाहे, परिवार सहयोग के लिए तैयार है।
शिक्षा और पेशेवर पृष्ठभूमि
डॉक्टर रिहान ने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। वह पिछले दो-तीन माह से तावड़ू के एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया। परिजनों का कहना है कि रिहान पूरी तरह से निर्दोष हैं।
पिता के इलाज में योगदान
परिवार ने बताया कि उनके पिता हयात खान, जो शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं, ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। डॉक्टर रिहान ने अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद पिता के इलाज में सक्रिय योगदान दिया है और उन्हें अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से इलाज करवा रहे हैं।
परिवार का दावा: रिहान निर्दोष
डॉक्टर रिहान के दादा मोहम्मद शमीम ने कहा कि रिहान स्वभाव से बहुत अच्छे हैं। परिवार का मानना है कि वह कोई गलत काम नहीं करेंगे और जांच एजेंसियां जल्द ही उन्हें निर्दोष साबित कर घर भेजेंगी। डॉक्टर रिहान के चार भाई हैं, जिसमें सबसे बड़े और रिहान ने ही डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की है, जबकि दो छोटे भाई अभी स्कूल में हैं।
राजनीतिक चर्चाओं पर संक्षिप्त टिप्पणी
जांच एजेंसियों ने डॉक्टर उमर से संपर्क, अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध करवाने और इसके संचालन में सहयोग के मामले में जिले के दो वरिष्ठ नेताओं के नाम पर भी चर्चा की। हालांकि, अभी इन नेताओं को जांच में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए उनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।