हरियाणा के नूंह जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार की देर शाम तावड़ू सदर थाना क्षेत्र के छारोडा बस स्टैंड के पास एक और हृदयविदारक दुर्घटना हुई। गांव छारोडा से तावड़ू की ओर जा रही मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपती में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

वाहिद की मौत, अफसाना गंभीर रूप से घायल
हादसे में 35 वर्षीय वाहिद पुत्र सुलेमान निवासी रहाड़ी की मौत हुई, जबकि उनकी पत्नी अफसाना के हाथ में फ्रैक्चर हुआ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जब दोनों ससुराल से लौट रहे थे। मोटरसाइकिल अचानक असंतुलित हो गई और सामने सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वाहिद का सिर सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया और दंपती सड़क पर गिर गए।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने घायल दंपती को तावड़ू के निजी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत देख वाहिद को नूंह के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरा हादसा छारोडा बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी थी और मोटरसाइकिल पीछे से टकराई। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद फरार हो गया।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
वाहिद अपने परिवार में इकलौते बेटे थे। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पीछे चार छोटे बच्चे और एक बहन रह गई हैं। हादसे की खबर से गांव रहाड़ी में मातम का माहौल बन गया है।

चार दिनों में 10 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेवात जिले में पिछले चार दिनों में सड़क हादसों का सिलसिला तेज रहा है। सोमवार और मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में छह लोगों की जान गई थी। इसके बाद दो और हादसों में एक मासूम समेत दो और लोग मारे गए। गुरुवार को दिल्ली-मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से एक मासूम की मौत और तीन लोग घायल हुए। इस तरह केवल चार दिनों में जिले में 10 से अधिक लोगों की जान चली गई।