भीम स्टेडियम में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित साइकिल और बाइक रैली के दौरान यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। कई नाबालिग बिना हेलमेट और थ्री रायडर के साथ शहर की सड़कों पर दुपहिया वाहन चला रहे थे। इस कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। एडीसी और नगराधीश ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में भाग लेने वाले युवाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे से दूर रहने की शपथ भी ली। हालांकि, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस मौजूद होने के बावजूद किसी ने हेलमेट या थ्री रायडर की समस्या पर ध्यान नहीं दिया।
एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा सामाजिक समरसता और देशभक्ति को बढ़ावा देती है। तिरंगा साइकिल चेतना रैली के माध्यम से नागरिकों में राष्ट्रीय चेतना जगाना और देश के इतिहास, संस्कृति और मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त तक विभिन्न विभागों द्वारा कई गतिविधियां और तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी।