हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सेक्टर-8 में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किशोर के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे जबरन गोबर खिलाने का आरोप है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार यह घटना 14 दिसंबर की रात की है। 15 वर्षीय किशोर खाना खाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में आकाश वाल्मीकि नामक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ उसे रोक लिया। आरोप है कि पहले किशोर के साथ गाली-गलौज की गई और विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया।

बताया गया कि मारपीट के दौरान किशोर को जमीन पर गिरा दिया गया और उसके मुंह में जबरन गोबर डाल दिया गया। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी जानकारी दी।

मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने 18 दिसंबर को केस दर्ज किया था। जांच के दौरान शुक्रवार को मुख्य आरोपी आकाश वाल्मीकि और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।