भिवानी में महिला शिक्षिका मनीषा हत्याकांड के पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए प्रवर पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया। लोहारू थाने के प्रभारी अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया गया, जबकि एएसआई शकुंतला और डायल 112 की टीम के तीन सदस्य अनूप, पवन और धर्मेंद्र को निलंबित किया गया है।
ढिगावा में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। सोहांसरा, लोहारू और आसपास के गांवों में लोग रात को कैंडल मार्च निकालकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से आवश्यक साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। धरने के प्रतिनिधिमंडल ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन प्रदेश स्तर पर बढ़ाया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा।
घटना का सिलसिला
11 अगस्त की सुबह प्ले स्कूल जाने के लिए निकली 19 वर्षीय मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी नहर के पास मिला। पांच दिनों में दो बार पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि दोषियों की गिरफ्तारी तक शव नहीं लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है, जबकि दुष्कर्म की संभावना पर संशय बरकरार है। शव के कई अंग और दोनों आंखें गायब मिलीं।
नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने भिवानी के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में 2024 बैच के आईपीएस सुमित कुमार को तैनात किया। नए एसपी ने ग्रामीणों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
आईजी वाई पूर्ण कुमार ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस को जांच पूरी करने का समय दें। मामले की जांच के लिए छह विशेष टीमें सक्रिय हैं।