वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का विरोध दो तरह के लोग कर रहे हैं। एक जिन्होंने जमीनें दबा रखी हैं और दूसरा जिन्हें कानून की समझ नहीं है कि आखिर कानून में बदलाव क्या हुआ है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को जानकारी दी।
असदुद्दीन ओवैसी की ओर से विधेयक पर सवाल उठाने की बात पर कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि ओवैसी भाई जान मानसिक संतुलन खो चुके हैं। यह विधेयक संसद में कानून के हिसाब से हुआ है। सभी कानून लोकसभा बनाती है। इसमें सभी को बोलने का अवसर दिया जाता है। इसे न मानना भी संसद की अवमानना है।
बस अड्डों पर नहीं गुल होगी बिजली
हरियाणा में बस अड्डों पर सोलर पावर लगाने के निर्देश परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिए हैं। उन्होंने सोलर पैनल लगाने के लिए कहा है जोकि हम बिजली का उत्पादन भी कर सकें। इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इसके लिए बस अड्डों पर चार्जिंग स्टेशन भी होने चाहिए। अंबाला कैंट में बस स्टैंड पर भी ऐसा चार्जिंग स्टेशन बनेगा।