जाखोदा: प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर कर्मजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील जोवल को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील जोवल, जो रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का भतीजा है, वारदात के बाद से फरार था।
जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पहले, 24 नवंबर को लाइनपार क्षेत्र स्थित जोवल हेल्थ क्लब में कर्मजीत की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि आरोपी ने हथौड़े और लोहे की प्लेट से हमला कर उनकी जान ले ली।
वारदात योजनाबद्ध
पुलिस ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले जिम के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे, जिससे यह घटना पूरी तरह से योजनाबद्ध प्रतीत होती है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के चलते की गई थी।
पुलिस ने आरोपी सुनील जोवल को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया और अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सुनील जोवल पहले बहादुरगढ़ नगर परिषद का चुनाव भी लड़ चुका है।