मनीषा की मौत पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण, सीएम नायब सिंह सैनी ने जताया दुख

भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौत को लेकर विधानसभा में विपक्ष के हंगामे को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि मनीषा हमारी बेटी थी और उसकी मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि मनीषा को न्याय मिले।

सरकार हर सवाल का जवाब देगी

रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवीर सैनी की शोकसभा में पानीपत पहुंचे। सेक्टर-25 में हुई शोकसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार मनीषा की मौत पर चर्चा करने के लिए तैयार है और विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मनीषा हमारी बेटी थी। उसे न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कीटनाशक से मौत की पुष्टि

मनीषा ने दुकान से कीटनाशक लिया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही कारण मौत बताया गया है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और इसी कारण इस मामले को उठाया जा रहा है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक राजनीतिक विवाद करार दिया।

राहुल गांधी पर तंज

सीएम ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद विपक्ष अलग-अलग मुद्दे उठाता है। पहले ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा असफल रहा, इसके बाद बाबा साहब की संविधान की किताब लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया, जो फेल हुआ। अब वोट चोरी का मुद्दा उठाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि पुराने समय में वोट चोरी आम बात थी, लेकिन अब ईवीएम के जरिए चुनाव पारदर्शी और सुरक्षित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here