भिवानी। हरियाणा में किसान और मजदूर संगठन अपनी आगामी सक्रियता को लेकर फिर से सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह मान भिवानी पहुंचे और किसानों-मजदूरों को आगामी आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया।

सरकार पर किसानों और मजदूरों की अनदेखी का आरोप
भिवानी स्थित निमड़ीवाली के फॉर्म हाउस में आयोजित बैठक में भाकियू नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और किसान हितों की रक्षा के लिए रणनीति तैयार की। रतन सिंह मान ने इस दौरान कहा कि सरकार लगातार किसानों और मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब किसानों और मजदूरों की आवाज दबाई नहीं जा सकेगी।

आंदोलन के मुद्दे और तिथि
रतन सिंह मान ने बताया कि इस बार आंदोलन के मुख्य मुद्दों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और खरीद गारंटी कानून, किसानों और मजदूरों को कर्ज के बोझ से मुक्त करना, साथ ही सीड एक्ट और बिजली एक्ट को तुरंत वापस करने की मांग शामिल है।

26 जनवरी से जींद से शुरुआत
आंदोलन की शुरुआत 26 जनवरी को जींद के शहीद स्मारक से होगी। इस अवसर पर हजारों ट्रैक्टरों के साथ परेड निकाली जाएगी और गुलकनी गांव के बलिदानी स्मारक पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह करेंगे।

भिवानी से होगा विशाल काफिला
किसान नेता राकेश आर्य ने बताया कि भिवानी से बड़ी संख्या में किसान और मजदूर ट्रैक्टरों के साथ जींद पहुंचेंगे। इस मौके पर जींद जिला प्रधान बिंदर नंबरदार, हांसी प्रधान सत्येन्द्र श्योराण कौथ, सुरेन्द्र सांगवान, सुमेर कुंडू, ओम नंबरदार, अनिल बैंदा, करतार गिल, वीरभान गिल, महेंद्र, सदानंद सरस्वती और जगदीश श्योराण सहित अन्य स्थानीय नेताओं की मौजूदगी रहेगी।