अंबाला कैंट एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा हो: अनिल विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला कैंट में बन रहे घरेलू हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान कई कार्य अधूरे पाए गए, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पहले सभी कार्य हर हाल में पूरे किए जाएं।

अनिल विज ने बताया कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के आसपास किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि निर्धारित समय पर हवाई सेवाएं शुरू की जा सकें।

अंबाला एयरपोर्ट से कई राज्यों को मिलेगा लाभ
मंत्री विज ने कहा कि यह हवाई अड्डा न केवल अंबाला, बल्कि हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के यात्रियों के लिए भी एक अहम संपर्क केंद्र बनेगा। यहां से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत होने की संभावना है।

निरीक्षण के दौरान अनिल विज ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने उपायुक्त अजय सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता और पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों की तैनाती और स्वच्छता व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here