कुरुक्षेत्र। पिपली रोड स्थित होटल स्टर्लिंग रिसोर्ट में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। होटल के एक कमरे में अंगीठी जलाने से दम घुटने के कारण पांच मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक होटल में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रंग-रोगन का काम कर रहे थे और रात में एक ही कमरे में ठहरे हुए थे।
सुबह कमरे से कोई गतिविधि न होने पर कर्मचारियों को हुआ शक
होटल स्टाफ के अनुसार सुबह जब संबंधित कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो संदेह हुआ। कर्मचारियों ने पहले दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद खिड़की से झांककर देखा गया, जहां सभी लोग बेसुध पड़े नजर आए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही थाना शहर के एसएचओ दिनेश राणा, सेक्टर-7 चौकी प्रभारी कमल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कमरे से जरूरी साक्ष्य भी एकत्र किए हैं।
सहारनपुर से आए थे मजदूर
होटल सुपरवाइजर उपेंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी ठेकेदार नूर अपनी टीम के साथ होटल में पेंटिंग का काम करने आया था। ठंड से बचने के लिए मजदूरों ने रात में कमरे के अंदर अंगीठी जलाई और दरवाजा-खिड़की बंद कर सो गए, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो गई।
प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हो रहा है। परिजनों के कुरुक्षेत्र पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
बंद कमरे में अंगीठी जलाना जानलेवा
विशेषज्ञों के अनुसार, बंद कमरे में अंगीठी, अलाव या किसी भी प्रकार का हीटर जलाना बेहद खतरनाक होता है। इससे कमरे में ऑक्सीजन का स्तर तेजी से गिर जाता है और जहरीली गैसें भर जाती हैं, जिससे व्यक्ति को बेहोशी आ सकती है और जान जाने का खतरा रहता है। प्रशासन ने लोगों से सर्दी के मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है।