आईपीएल मैच के लिए पंजाब के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी पहुंची धर्मशाला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 मई को पंजाब किंग्स के साथ होने वाले आईपीएल मैच के लिए की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुक्रवार दोपहर धर्मशाला पहुंची। गगल एयरपोर्ट पर टीम के खिलाड़ियों का एचपीसीए के पदाधिकारियों की ओर से  स्वागत किया गया। इस दौरान प्रशंसकों में खिलाड़ियों के साथ सेल्फी व फोटो खिंचवाने के लिए होड़ लगी रही। यहां से खिलाड़ी सीधे होटल के लिए रवाना हुए। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम गुरुवार को धर्मशाला पहुंची थी।  धर्मशाला में पंजाब और चेन्नई के बीच रविवार को आईपीएल का मैच खेला जाएगा। इसके अलावा छह 6 मई को आरसीबी की टीम एक बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी।

चेन्नई सुपर किंग की टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश और रिचर्ड ग्लीसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here