बरेली में मौलाना तौकीर रजा और पूर्व मंत्री आजम खां से जुड़े सपा नेताओं सरफराज वली खान और राशिद खां के बरातघरों पर बुधवार को भी बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुलडोजर चलाया। ये दोनों भवन एक-दूसरे के पास स्थित हैं और ध्वस्तीकरण के दौरान दोनों का अधिकांश हिस्सा पहले ही गिर चुका था।
सूफी टोला में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को कोई विरोध देखने को नहीं मिला। हालाँकि पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए और महिला पुलिसकर्मियों को ‘अच्छे मियां’ के घर की छत पर भी तैनात किया। कार्रवाई के दौरान इलाके की आंतरिक गलियों में आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया।
बीडीए अधिकारियों ने कार्रवाई से पहले सरफराज के मैरिज लॉन की छत पर लगे मोबाइल टॉवर को हटाने के लिए कंपनी के कर्मियों को बुलाया। इस बीच राशिद खां के बरातघर पर ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया। दोपहर तक राशिद खां के बरातघर का सामने का हिस्सा जमींदोज किया जा सका। इसके बाद पोकलैंड मशीन को सरफराज के मैरिज लॉन की ओर मोड़ा गया।
सरफराज के मैरिज लॉन के आगे के छज्जे को गिराने के बाद कार्रवाई बंद कर दी गई। दोनों बुलडोजर और पोकलैंड शाम तक मौके से रवाना हो गए। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने कहा कि अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है और इसका खर्च हॉल संचालकों से वसूला जाएगा।
बीडीए ने कार्रवाई में दो बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन का इस्तेमाल किया। सुबह 11.30 बजे शुरू हुई कार्रवाई लगभग तीन घंटे तक जारी रही और दोनों बरातघरों के अवैध हिस्सों को ध्वस्त किया गया।