तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने रविवार को दिल्ली स्थित एम्स में अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान वह पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए। धर्मगुरु रविवार सुबह गगल हवाईअड्डे से दिल्ली रवाना हुए। वहां जाकर उन्होंने एम्स में अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। उनके एक्स-रे के अलावा कुछ अन्य टेस्ट किए गए हैं।

अभी दलाई लामा दिल्ली में ही एक होटल में रुके हैं। दो दिन तक एम्स में नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद धर्मशाला लौटेंगे। बता दें कि 2 से 4 अक्तूबर तक मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में उन्होंने ताइवान के अनुयायियों के अनुरोध पर तीन दिन प्रवचन देना था, लेकिन हल्की सर्दी और जुकाम होने के कारण पहले दो दिन उन्होंने प्रवचन नहीं दिए थे और अपने निवास स्थान पर आराम किया था।

चार अक्तूबर को उन्होंने ताइवानी अनुयायियों समेत अन्य बौद्ध अनुयायियों को प्रवचन दिए थे। हल्की सर्दी होने के बाद धर्मगुरु के निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उन्हें एम्स में स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील की थी। उधर, दलाई लामा के निजी सचिव सेटन शामदुप ने बताया कि रविवार को एम्स में अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई, जिसमें धर्मगुरु पूरी तरह स्वस्थ बताए गए हैं। दो दिन और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद धर्मशाला लौटेंगे।

दलाई लामा ने स्थगित किया सिक्किम का पांच दिवसीय दौरा
सिक्किम में आई बाढ़ और राहत कार्यों को ध्यान में देखते हुए तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 10 से 14 अक्तूबर तक का पांच दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर दलाई लामा कार्यालय से जारी हुए बयान में बताया गया है कि अभी सिक्किम में बाढ़ के कारण हालात ठीक नहीं हैं। सिक्किम राज्य की सारी शासन-प्रशासन व्यवस्था अभी राहत कार्यों में जुटी हुई है। ऐसे हालातों को देखते हुए धर्मगुरु ने सिक्किम का दौरा स्थगित कर दिया है और कहा कि उनकी प्रार्थनाएं सिक्किम के लोगों और राज्य के साथ हैं। बता दें कि सिक्किम में बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण कई जानें गई हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं।