हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस थाना परिसर के समीप जोरदार धमाका हुआ। यह घटना सुबह करीब 9:15 बजे की बताई जा रही है। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पुलिस स्टेशन की दीवारों के साथ-साथ पास स्थित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक और मार्केट कमेटी भवन की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए।

धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और तुरंत जांच शुरू कर दी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि कई मीटर दूर तक स्थित इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस थाना के आसपास सरकारी और निजी भवन स्थित हैं, जिनमें सैनिक विश्राम गृह भी शामिल है। वहां भी दीवारों और शीशों को नुकसान होने की बात सामने आई है।

सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं। साक्ष्य सुरक्षित रखने के लिए घटनास्थल को सील कर दिया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है, जो यह पता लगाने में जुटे हैं कि धमाका किसी विस्फोटक के कारण हुआ या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना से जुड़े किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति का सुराग मिल सके। साथ ही, क्षतिग्रस्त इमारतों को हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने किया निरीक्षण

घटना की गंभीरता को देखते हुए बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि धमाका काफी शक्तिशाली था, जिसके असर से पुलिस थाना से लगभग 50 से 60 मीटर दूर स्थित पूर्व सैनिक लीग भवन और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। एसपी ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।