हमीरपुर: बुजुर्ग के सिर पर बाइक सवारों ने किया वार, पैसे और मोबाइल लूटकर भागे

जिला हमीरपुर के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत तरेटी गांव में दिनदिहाड़े बुजुर्ग से मारपीट और लूट की वारदात सामने आई है। दो बाइक सवार शातिरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। शातिरों ने बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। नादौन थाना में इस बावत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

सिर में लगे 15 टांके
नादौन के गांव तरेटी निवासी किशोरी लाल 65 वर्ष के साथ अमलैहड़ क्षेत्र में सामने आई है। दो अज्ञात युवकों ने अचानक उन पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया है जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और सिर पर उन्हें 15 टांके लगे हैं। किशोरी लाल नादौन अस्पताल में उपचाराधीन हैं। किशोरी लाल के पुत्र दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि शुक्रवार को उनके पिता अपनी बहन के घर उसके पैसे देने जा रहे थे। जब वह दोपहर करीब 11 बजे नादौन के अमलैहड़ के निकट पपड़ा नामक स्थान पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने उनसे मोबाइल मांगा।

करीब 30 हजार रुपये और मोबाइल गायब
इसी दौरान एक युवक ने पीछे से उनके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे किशोरी लाल बेसुध हो कर वहीं गिर गए। कुछ समय बाद जब उन्हें होश आया तो उनके पास रखे करीब 30 हजार रुपये और मोबाइल गायब था। इसके बाद वह स्वयं अपनी बहन के घर पहुंचे जिन्होंने उन्हें नादौन अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

पुलिस ने क्या कहा?

नादौन थाना में पीड़ित के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शातिरों की पहचान पता करने का प्रयास किया जा रहा है- भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here