हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती रात और रविवार सुबह हुई तेज बारिश ने कई क्षेत्रों में गंभीर नुकसान पहुँचाया है। औट तहसील के कुछ हिस्सों में फ्लैश फ्लड की घटनाएँ सामने आईं, जिससे लोगों और वाहनों में डर फैल गया।

पनारसा, टकोली और नगवाईं में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलधार बारिश के कारण मलबा बहकर चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुँच गया। मलबे और भूस्खलन की वजह से हाईवे कई जगहों पर यातायात बाधित हो गया।

राहत और बचाव कार्य तेज़
प्रशासन की टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों और अधिकारीयों की मदद से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई
औट तहसील के सारानाला के पास फोरलेन निर्माण में लगी एफकॉन्स कंपनी के कार्यालय के पास बहते नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इसके कारण कंपनी की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार्यालय के कर्मचारियों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार्यालय और सामग्री का नुकसान हुआ है।

एएसपी की जानकारी
मंडी के एएसपी सचिन हिरेमठ ने बताया कि पनारसा, टकोली और नगवाईं क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ और फ्लैश फ्लड के कारण मंडी-कुल्लू खंड पर कई जगहों पर संपर्क बाधित हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की जानी हानि की सूचना नहीं है।