हिमाचल प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा का परिणाम घोषित, रोहड़ू के प्रवीण ने किया टॉप

राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिला शिमला के रोहड़ू निवासी पूर्व वायु सैनिक प्रवीण कुमार ने परीक्षा में टॉप किया है। अंशु चंदेल, कार्तिकेय शर्मा, अभिषेक सिंह ठाकुर और बबिता धीमान को भी एचएएस का कैडर मिला है। इनके अलावा आठ तहसीलदार, दो खंड विकास अधिकारी, एक जिला पंचायत अधिकारी और एक कोषाधिकारी भी चयनित हुए हैं।

आयोग के सचिव डीके रतन ने बताया कि 16 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी। 3 से 11 फरवरी 2023 तक मुख्य परीक्षा ली गई। 8 से 16 मई तक साक्षात्कार हुए। कुल 30 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 17 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 13 पद रिक्त रहे हैं। इनमें एचएएस के दो, तहसीलदार के छह, खंड विकास अधिकारी के तीन और कोषाधिकारी के दो पद शामिल हैं।

ये बने हैं तहसीलदार और बीडीओ
शिवानी भारद्वाज, प्रियांजलि शर्मा, शिवाली ठाकुर, धीरज शर्मा, उमेश्वर राणा, निधि सकलानी, जितेंद्र सिंह और प्रिंस धीमान का चयन तहसीलदार पद के लिए हुआ है। सचिन ठाकुर जिला पंचायत अधिकारी चुने गए हैं। वैशाली शर्मा और आकृति ठाकुर का चयन खंड विकास अधिकारी और अनूप शर्मा का चयन कोषाधिकारी पद के लिए हुआ है।

एचएएस के नौ, एचपीएस के दो पदों के लिए 14 जून तक मांगे आवेदन
एचएएस के नौ और प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीएस) के दो पद भरने के लिए आयोग ने आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं। इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने इस संदर्भ में विज्ञापन भी जारी कर दिया है।

कॉलेजों को मिले अर्थशास्त्र विषय में 31 नए असिस्टेंट प्रोफेसर
 प्रदेश के डिग्री कॉलेजों को अर्थशास्त्र विषय में 31 नए असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गए हैं। लोकसेवा आयोग ने बुधवार को साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है। दो दिसंबर 2022 को अर्थशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। 111 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की। आठ से 16 मई तक इन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए थे। बुधवार को जारी परिणाम में क्रीटी धौलटा, मिताली मालटा, राजेश कुमार, निकिता गुप्ता, रेखा देवी, निवेदिता चौहान, साक्षी देष्टा, छेरिंग, सचिना शर्मा, पूजा भारद्वाज, विशाल, संजय कुमार, अमर देवी, अमिता, संतोष देवी, पुनीत, बियासो राम, अक्षय कुमार, शीतल देवी, स्मृति, अशोक कुमार, अनुकूल कैथ, ज्योति शर्मा, सौरभ ठाकुर, यासिन मोहम्मद, पुष्पा देवी, गुलशन कुमार, शैलेश आचार्य, सुश्मिता ठाकुर, हेमराज और ज्योति चौधरी को चयनित घोषित किया गया है। लोकसेवा आयोग ने उच्च शिक्षा निदेशालय को इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने की सिफारिश की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here