दिल्ली। गुरुवार शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बहुप्रतिक्षित यात्रा को लेकर राजधानी में सुरक्षा और तैयारियों के बीच राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।
पुतिन के आगमन से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि विपक्षी नेता विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात करें। संसद परिसर के बाहर राहुल गांधी ने कहा, “परंपरा रही है कि कोई भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति भारत आए तो नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है। लेकिन अब सरकार इस पर रोक लगा देती है। हमारा भी देश के प्रतिनिधित्व का हक है। सिर्फ सरकार ही देश का प्रतिनिधित्व नहीं करती।”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सरकार हर बार यही नीति अपनाती है और विपक्ष के लोगों को विदेशी प्रतिनिधियों से मिलने नहीं देती।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “प्रोटोकॉल के अनुसार किसी भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति का नेता प्रतिपक्ष से मिलना सामान्य है। लेकिन वर्तमान सरकार इस परंपरा को तोड़ रही है। उनकी नीतियां केवल अपनी आवाज सुनने तक सीमित हैं और किसी और की बात को महत्व नहीं देतीं।”
इस विवाद के बीच पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सरकार की तैयारियों के साथ-साथ विपक्ष की नाराजगी भी सुर्खियों में बनी हुई है।