बिलासपुर में चंदन तस्करों की बेखौफ हरकतें जारी हैं और पुलिस अब तक नाकाम साबित हो रही है। ताजा घटना उपमंडल सदर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में हुई, जहां चंदन का करीब 25 साल पुराना पेड़ चोरी कर लिया गया। यह वारदात वीरवार रात लगभग 1 बजे हुई।
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय चौकीदार अपने कमरे में था। तस्करों ने पहले उसे कमरे में बंद कर दिया और फिर पेड़ काटकर ले गए। चौकीदार को पेड़ कटने का पता नहीं चला। उन्होंने पेड़ का मोटा तना अपने साथ ले लिया, जबकि टहनियां वहीं छोड़ दी गईं। सुबह चौकीदार ने कमरे को बाहर से बंद पाया और दरवाजे की टूटी जगह से कुंडी खोलकर बाहर निकला, तब जाकर स्कूल परिसर में पेड़ कटे होने का पता चला। इसके बाद स्कूल प्रबंधन और सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने चौकीदार का बयान दर्ज कर स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दिया है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है।
बिलासपुर में पहले भी चंदन के पेड़ काटने की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ माह पहले ओयल गांव में निजी और सरकारी संपत्ति से दो बार चंदन के पेड़ काटे गए थे। इसके बाद बिलासपुर कॉलेज परिसर से भी तीन पेड़ कट गए थे। इन मामलों में भी पुलिस अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।