शाहपुर क्षेत्र के गांव चांदपुर में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत और छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना गांव चांदपुर के पंचायतघर के पास हुई। जानकारी के अनुसार, शाहपुर की ओर जा रही ई-रिक्शा अचानक सामने से आ रहे डंपर की चपेट में आ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ई-रिक्शा में सवार महिला, पुरुष और बच्चे चीख-पुकार करने लगे।
मौके पर ही बसधाड़ा निवासी जमीला (60) की मौत हो गई। वहीं, इलाज के दौरान कांधला निवासी 14 वर्षीय शिवा की भी मौत हो गई। अन्य घायल में ई-रिक्शा चालक अनुज (मंसूरपुर), रामकिशन और प्रिंस शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामूली चोटें आने पर जमीला की पुत्रवधू रुकैया और पोता हसन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि जमीला अपनी पुत्रवधू और पोते के साथ दवा लेने लौट रही थी, जबकि शिवा और रामकिशन विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। साथ ही आशा कार्यकर्ता सरिता भी ई-रिक्शा से अपने गांव लौट रही थीं।
हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने बाद में कब्जे में ले लिया। घटना के कारण मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम लग गया और पुलिस को उसे हटाने में मशक्कत करनी पड़ी।
थाना पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है और घायलों के उपचार पर निगरानी रखी जा रही है।