कुल्लू दशहरा में तहसीलदार और मणिकर्ण घाटी के देवलुओं के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें नोटिस देकर रिहा किया गया है। सभी को जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं और वे बिना अनुमति जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को पुलिस ने दो से तीन देवलुओं से पूछताछ की, जबकि अन्य से पहले ही बयान लिए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी आनी को सौंपा गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें पूछताछ के लिए कुल्लू थाने बुलाया। आने वाले दिनों में और लोगों से पूछताछ की जा सकती है।

विवाद दशहरा के पहले दिन उस समय हुआ था जब ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार हरि सिंह का देवलुओं से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देवलुओं का आरोप है कि तहसीलदार देवता के अस्थायी शिविर में जूते पहनकर घुस गए थे, जबकि पुलिस को यह भी शिकायत मिली है कि बाद में देवलुओं ने तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार किया।

इस घटना पर राजस्व अधिकारी संघ ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। सोमवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। डीजीपी तिवारी ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

डीजीपी के आश्वासन के बाद राजस्व अधिकारी संघ ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। मंगलवार से सभी अधिकारी अपने काम पर लौट आएंगे।