जिन मंदिरों में जा रही हैं कंगना रनौत, उनकी सफाई करवाना जरूरी: विक्रमादित्य

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने देव समाज का हवाला देते हुए कहा कि आज कंगना जिन-जिन मंदिरों में जा रही हैं, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवाना जरूरी है। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने देव नीति व देव संस्कृति का हवाला देते हुए द्रंग विधानसभा के टकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

‘कंगना के खान पान को लेकर देव समाज के लोग’
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना के खान पान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं, उससे देव समाज व देव नीति के लोग आहत हैं। देव नीति के विपरीत कई तरह के प्रहार कर देव समाज को कलंकित करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। देवभूमि में रहकर प्रदेश के लोग देव नीति पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं।विज्ञापन

’74 साल की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे मोदी’
वहीं, कंगना रनौत द्वारा वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर भी अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि जनता ने उनके परिवार को यह आर्शीवाद दिया है, तभी उनके पिता स्व. वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम रहे। यदि उनमें इतनी हिम्मत है तो हमारे परिवार पर निजी तौर पर आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने की बात कहें। पीएम मोदी भी कई सालों तक गुजरात के सीएम रहे हैं और अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।

‘कंगना की एक टांग मुंबई में एक हिमाचल में’
इतना ही नहीं विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर जुबानी प्रहार करते हुए आज वे हरेक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही गुणगान कर रही है। इस जाप से उनकी नाव पार लगने वाली नहीं है। उनकी एक टांग मुंबई और एक टांग हिमाचल में है और दो नावों पर सवार कंगना की नाव बहुत जल्द डूबने वाली है।

उन्होंने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि अपना बोरिया बिस्तर तैयार रखो और 4 जून के बाद मुंबई में फिल्म प्रोजेक्टों पर काम करने की तैयारी करो। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने अपनी प्राथमिकता गिनवाते हुए मंडी जिले के टकोली में केंद्र से फ्रूट एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट मंजूर कराने की भी बात कही। इस जनसभा में उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here