कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को शादी की बधाई दी, कहा- राजनीति अलग मुद्दा है

सुंदरनगर में सोमवार को अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने भाजपा की ओर से आयोजित जीएसटी बचत उत्सव रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को उनकी शादी की बधाई दी और स्पष्ट किया कि उनके बीच व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। कंगना ने कहा कि यह केवल राजनीतिक विचारधारा का संघर्ष है और उनके दिवंगत पिता वीरभद्र सिंह हमेशा उन्हें बहुत प्यार करते थे।

रैली में दुकानों पर स्टीकर लगाए और स्वदेशी को बढ़ावा दिया
कंगना ने भोजपुर बाजार में दुकानों का दौरा किया, दुकानदारों को फूल दिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बचत उत्सव” वाले स्टीकर चिपकाए। उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का अधिक उपयोग करने का आह्वान किया और कहा कि भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।

युवा कांग्रेस ने किया विरोध
सुंदरनगर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडों के साथ विरोध करते दिखे और कंगना गो-बैक के नारे लगाए। हालांकि, रैली मार्ग अलग होने के कारण कंगना का काफिला उनसे पहले निकल गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने आरोप लगाया कि कंगना अपने क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंचतीं और प्रशासन और स्थानीय नेताओं की मदद का श्रेय नहीं देतीं।

किसान आंदोलन से जुड़े मामले पर कोई टिप्पणी नहीं
कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान की गई टिप्पणी से जुड़े मामले पर पूछे जाने पर कहा कि यह न्यायालय के अधीन है। अभी तक कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है और अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी।

सुंदरनगर दौरे में विधायक राकेश जम्वाल भी कंगना के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here