कुल्लू-मंडी सीमा के गाड़ागुशैणी इलाके में एक प्रेम विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। कथित रूप से प्रेमिका से मिलने आए युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसकी गंभीर चोटें आईं और देर रात कुल्लू अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दीपक कुमार झा के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक बुधवार को चंडीगढ़ से हरियाणा नंबर की टैक्सी से प्रेमिका से मिलने आया था। रास्ते में बंजार के जिभी क्षेत्र में कुछ लोगों ने उस पर हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि मामले की पूरी जांच जारी है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।