शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचपीटीसी) के शिमला मंडल में तैनात अधीक्षक ग्रेड-एक जगदीश चंद को रिश्वत के आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। यह आदेश निगम के प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल ने जारी किया।

अधिकारियों के अनुसार, शिमला डिवीजन में जांच अधिकारी के रूप में पदस्थ यह अधीक्षक अपने कर्तव्यों का दुरुपयोग कर रहा था। उन पर सार्वजनिक सेवा के हितों के खिलाफ कार्य करने और कर्मचारियों से अनुकूल जांच रिपोर्ट देने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप हैं।

निगम प्रबंधन ने बताया कि शिकायतें मिलने के बाद मामले की जांच केंद्रीय सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम, 1965 के नियम 10(1) के तहत की जाएगी। जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी को जांच अवधि के दौरान पद से हटाया गया

एचपीटीसी ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी के खिलाफ विस्तृत जांच समिति का गठन किया गया है, ताकि सभी तथ्यों की सत्यापित और निष्पक्ष तरीके से समीक्षा की जा सके।