चमोली: पिछले दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। नीती घाटी में सैर-सपाटे पर पहुंचे पर्यटक और स्थानीय लोग बर्फ से ढकी पहाड़ियों की सुंदरता को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद कर रहे हैं।
रविवार को स्थानीय युवाओं का एक दल द्रोणागिरी गांव पहुंचा। यहां पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं और हिमालय की चोटियों ने भी सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के बाद द्रोणागिरी और नीती घाटी के अन्य गांवों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। द्रोणागिरी में पानी भी जम गया है। स्थानीय निवासी मनोज बिष्ट और आनंद शुक्ला के अनुसार, शीतकाल में अधिकांश लोग यहां नहीं रहते। गांव से दिखाई देने वाली हिमालय की चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं।
केदारनाथ धाम में बर्फबारी
केदारनाथ धाम में सोमवार को दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हो गया और बर्फबारी हुई। एक जनवरी से लगातार बर्फ गिरने के कारण धाम में ठंड का असर बढ़ गया है। इस मौसम के चलते धाम में होने वाले कार्य फिलहाल बंद कर दिए गए हैं।
बदरीनाथ में हल्की बर्फबारी और ठंड
बदरीनाथ धाम में रविवार को दोपहर बाद हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद यहां भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। अत्यधिक ठंड के कारण बदरीनाथ मास्टर प्लान के काम रोके गए हैं। मजदूर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ज्योतिर्मठ पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन दोपहर के बाद फिर मौसम खराब हो गया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी के संकेत बने हुए हैं।